Wednesday, March 1, 2017

अनोखी बारिश, कहीं मछली, चिड़िया तो कहीं मीट के टुकड़ो की बरसात !


बारिश का सुनते ही दिल में अजीब की लहर पैदा हो जाती है। कुछ लोग तो बारिश में नहाने निकल पड़ते है, तो कुछ लोगों को बारिश में नहाने का मन करता है। यानी कि बारिश में आसमान से पानी ही टपकना चाहिए। ये बात और है कभी कभी अम्लीय जिसे तेजाबी बारिश कहते है, वो भी प्रदुषण की वजह से हो जाती है और कभी-कभी गंदे पानी की बरसात भी लेकिन क्या आपने कभी बरसात में
 मछलियां, चिड़ियां या मीट के टुकड़े बरसते देखे हैं अगर नहीं तो देखिए ये रिपोर्ट।



आस्ट्रेलिया के एक छोटे गांव में लोग उस समय हैरत में पड़ गए जब वहां मछलियों की बरसात होने लगी।



अमेरिका में बादल गरजे और गरज के साथ मीट के टुकड़े बरसने लगे।

होंडुरास नाम के देश में तो पिछले 100 सालों से मछलियों की बरसात हो रही है।


2010 में इंग्लैंड के आसमान से चिड़ियां जमीन पर आकर गिरने लगी।

No comments:

Post a Comment